Sushant Murder Mystery Case:-Mumbai police officer's name came in Riya Chakraborty's call record

Mumbai police officer's name came in Riya Chakraborty's call record, actress was in contact with DCP


According to CDR riya chakraborty she was in touch with dcp abhishek trimukhe: Riya Chakraborty's call details have been revealed. In the CDR, Riya has been in contact with Bandra DCP Abhishek Trimukhe.

After the call records of Sushant Singh, Times Now has now got Riya Chakraborty's call record details (CDR), which can prove to be very important as evidence in the case. According to this CDR data, it appears that Riya Chakraborty was in touch with a senior Mumbai Police officer. The name of the police officer with whom Riya spoke was also revealed in the CDR.

DGP Gupteshwar Pandey had already expressed in Bihar Police that he had earlier said that in Bihar Police DGP Gupteshwar Pandey's statement came in which he said that Riya is getting help from someone from Mumbai Police. Now Riya's call details seem to have milk and water of milk.

DCP Abhishek Trimukhe's name in CDRC

DR details revealed that Riya was in contact with Bandra's DCP Abhishek Trimukhe. Information related to this details has been told that four calls and 1 SMS were made between Riya and this Mumbai Police officer.

More calls made to manager than Sushant

Let us know that many more details have been involved in this call details, which makes it clear that Riya has made more calls than Sushant to his X manager Shruti Modi (who was also Sushant's former business manager) and Sushant's manager Samuel Miranda Done. Explain that the names of Shruti and Samuel are also registered in the FIR, which has been filed by Sushant's father KK Singh and the CBI.

This report also states that Riya and Sushant have been conversed only 147 times and 808 calls are with Shruti and 289 with Samuel. Apart from these, Riya was in contact with two top psychiatrists. Mahesh Bhatt has also been named in Riya's call records.

Only 31 calls to Sushant

Riya's call record shows that only 31 outgoed calls were made to Sushant, while 135 were incoming calls. Riya's call record can be used as proof that everything was not right between Sushant and him.

IN HINDI

रिया चक्रवर्ती के कॉल रेकॉर्ड में आया मुंबई पुलिस ऑफिसर का नाम, डीसीपी के सम्पर्क में थीं ऐक्ट्रेस

according to CDR riya chakraborty she was in touch with dcp abhishek trimukhe: रिया चक्रवर्ती का कॉल डीटेल्स सामने आ चुका है। सीडीआर में रिया के बांद्रा डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के सम्पर्क में रहने की बात सामने आई है।

सुशांत सिंह के कॉल रेकॉर्ड्स के बाद अब टाइम्स नाउ को रिया चक्रवर्ती का कॉल रेकॉर्ड डीटेल्स (CDR) मिला है, जो केस में सबूत को तौर पर काफी अहम साबित हो सकते हैं। इस सीडीआर डाटा के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस के सीनियर अधिकारी के टच में थीं। सीडीआर में उस पुलिस अधिकारी का नाम भी सामने आया है जिनसे रिया की बात हुई थी।

बिहार पुलिस में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहले ही जताई थी आशंकाबता दें कि इससे पहले ही बिहार पुलिस में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि रिया को मुंबई पुलिस में से किसी की मदद मिल रही है। अब रिया के कॉल डीटेल्स से दूध का दूध और पानी का पानी होता नजर आ रहा है।

सीडीआर में डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे का आया नाम

सीडीआर डीटेल्स में यह जानकारी सामने आई है कि रिया ने बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से सम्पर्क में थीं। इस डीटेल्स में जो जानकारियां हाथ लगी हैं उनमें बताया गया है कि रिया और मुंबई पुलिस के इस अधिकारी के बीच चार कॉल्स और 1 SMS किए गए थे।

सुशांत से ज्यादा कॉल्स मैनेजर को किए गए

बता दें कि इस कॉल डीटेल्स में और भी कई जानकारियां हाथ लगी हैं, जिससे स्पष्ट है कि रिया ने सुशांत से कहीं ज्यादा कॉल्स उनकी एक्स मैनेजर श्रुति मोदी (जो कि सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर भी रही हैं) और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को किए। बता दें कि श्रुति और सैमुअल के नाम भी एफआईआर में दर्ज हैं, जिसे सुशांत के पिता केके सिंह और सीबीआई ने दायर किया है।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिया और सुशांत की बातचीत केवल 147 बार ही हुई है और 808 कॉल श्रुति के साथ और 289 सैमुअल के साथ हैं। इनके अलावा रिया दो टॉप साइकायट्रिस्ट के सम्पर्क में थीं। रिया के कॉल रेकॉर्ड्स में महेश भट्ट का भी नाम आया है।

सुशांत को केवल 31 कॉल

रिया के कॉल रेकॉर्ड से पता चलता है कि केवल 31 आउटगोइंड कॉल सुशांत को किए गए थे, जबकि 135 इनकमिंग कॉल थे। रिया के कॉल रेकॉर्ड इस बात को लेकर सबूत के तौर पर इस्तेमाल हो सकते कि सुशांत और उनके बीच सबकुछ सही नहीं था।

Post a Comment

3 Comments

Translate